राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ, दो बूंद जिंदगी के लिए

 

 मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी के लिए (दो बूंद प्रत्येक बार,पोलियो पर विजय हर बार) अभियान के तहत राष्ट्रीय पल्स पोलियों ड्राप रविवार दिनांक 8 दिसंबर 2024 का शुभारंभ हुआ।जो आगामी शुक्रवार तक अनवरत 0 से 5 वर्ष के नवजात शिशु एवं बच्चों को पिलाई जाएगी।जिसका संयोजन जी/दक्षिण विभाग स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते सर के मार्गदर्शन में चलेगा।उक्त अभियान के सहयोगी सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये,डॉ अमोल दर्रोई,डॉ राजेश देवेन्द्र,समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े,सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुरा बागले, डॉ प्रज्योत चव्हाण, डॉ अमन मर्चंट, डॉ प्रिया मुंजेवार, डॉ सीमा नेवरेकर, डॉ ओमकार चोंचें, डॉ साबात ताज़ीन, डॉ तेजश्री का विशेष योगदान मिल रहा है।उक्त जानकारी सं.नि. अन्वेक्षक विनयकुमार शर्मा ने पोद्दार हास्पीटल में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार दिया।उक्त सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारियों के स्वास्थ्य केंद्रों की आशा कार्यकर्ता,पी एच एन एवं समस्त परिचायिकाओं के सहयोग से सभी बच्चों को पल्स पोलियों खुराक का लाभ दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments