भायंदर में अटल काव्य सप्ताह का भव्य आयोजन



भायंदर। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक, साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। 25 दिसंबर को जेसल पार्क चौपाटी पर दीपदान और काव्य गोष्ठी के साथ प्रारंभ अटल सप्ताह का 31 दिसंबर को जैसल पार्क चौपाटी पर काव्यपाठ के साथ समापन होगा। अटल प्रहरी के रूप में लोगो का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने बताया कि काव्यपाठ कवि, राजनेता, पत्रकार और साहित्यकार करेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र मेहता और देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments