बाबू आरएन सिंह की जयंती पर दिव्यांगों को आटा चक्की का उपहार

 

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के रचनात्मक विकास का इतिहास लिखने वाले पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक बाबू आरएन सिंह की 77 वीं जयंती के अवसर पर एक जनवरी 2025 को बांद्रा पूर्व के उत्तर भारतीय संघ भवन में स्थित बाबू सत्यनारायण सिंह सभागृह में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 15 दिव्यांगों को आटा चक्की (घरघंटी) का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भजन संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया है। बाबू आरएन सिंह के सुपुत्र तथा उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। दिव्यांगों के लिए यह नए वर्ष का उपहार रहेगा।

Post a Comment

0 Comments