भारतरत्न अटल और मालवीय की जयंती पर काव्य गोष्ठी संपन्न

 

जौनपुर। सामाजिक, साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में बुधवार दिनांक 25 दिसंबर 2024 को ताड़तल्ला चहारसू चौराहा पर स्थित डा.कुमुद शर्मा के निज निवास पर तुलसी पूजन और द्वय भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदनमोहन मालवीय के जयंती पर काव्यगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें डा.क्षितिज शर्मा,डा.अरुण मिश्र,मान्यता प्राप्त पत्रकार रामदयाल द्विवेदी के गौरवमयी उपस्थिति एवं डाॅ.अलका दास की अध्यक्षता में कवि जनार्दन प्रसाद अष्ठाना 'पथिक', कवि रामजीत मिश्र, कवि गिरीश कुमार श्रीवास्तव 'गिरीश', कवि संजय सागर , कवि आलोक रंजन सिन्हा , कवि राजेश पाण्डेय , कवि अशोक मिश्र ,कवि ऋषि श्रीवास्तव एवं कवयित्री सुमति श्रीवास्तव , कवयित्री डाॅ० ज्योति दास एवं कल्लू राम स्नेही ने काव्यपाठ किया। उपर्युक्त कवियों को अंगवस्त्र एवं संस्कार भारती का स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस मौके पर अश्वनी तिवारी,श्याम कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन आलोक रंजन सिन्हा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.ज्योति दास ने किया।

Post a Comment

0 Comments