वाहन, लायसेंस जब्त करने व ड्रग रखने का आरोप लगाने की धमकी देकर करते हैं मनमानी वसूली
नालासोपारा (संवाददाता)। वसई तालुका के सर्वाधिक व्यस्त उपनगर नालासोपारा में भीषण भार्ग दुर्घटनाओं से भी ज्यादा, वाहन चालकों को यातायात पुलिस के दो हवालदारों - हनुमंत सांगले व शेष नारायण आठरे के मिल जाने की दहशत सताती रहती है। क्योंकि उक्त दोनों ही हवालदार गुंडागर्दी पूर्ण तरीके से वाहन चालकों से धन उगाही करते हैं। यही कारण है कि वाहन चालक इन यातायात पुलिस कर्मियों से बहुत तंग आ चुके हैं।
बतादें कि उक्त दोनों ही यातायात पुलिस के हवालदार बिना कारण ही किसी भी दुपहिया, तिपहिया या चारचाकी वाहन को नालासोपारा पूर्व के किसी भी मुख्य या संपर्क मार्ग पर रूकवा लेते हैं। उन्हें चालान करने, वाहन व ड्रायविंग लायसेंस जब्त करने की धमकी देते हैं बेचारे वाहन चालक इनकी धौंस से घबरा जाते हैं और इनकी मुंहमांगी रकम देकर बच निकलने का प्रयास करते हैं। जो वाहन चालक इनकी मनमानी व गुंडागर्दी का विरोध करते हैं, उनके वाहन का फोटो खींचकर झूठे आरोप लगा मनमाना दण्ड लगा देते हैं।
कुछ वाहन चालकों ने तो यह भी बताया है कि हनुमंत सांगले तो कुछ वाहन चालकों को प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप लगा कर उसे जेल के लॉकअप में सड़वाने तक की धमकी देता है, जिससे हिम्मती वाहन चालक भी घबरा कर इसकी मनमानी रकम दे देते हैं तथा दुर्घटना से भी ज्यादा खतरनाक यातायात पुलिस के हवालदार-सांगले से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं।
कुछ स्थानीय सिविल पुलिस कर्मियों तक को हनुमंत सांगले व शेष नारायण आठरे ने नहीं बख्शा है, एवं उनसे भी दण्ड वसूल लिया है। वाहन चालको का कहना है कि उक्त दोनों ही यातायात पुलिस कर्मियों की गुप्त जांच यदि कराई जाये तो इनके सारे काले कारनामों पर से पर्दा उठ जायेगा। नालासोपारा (पूर्व) में पेट्रोलिंग के नाम पर सांगले व आठरे की गुंडागर्दी पूर्ण वसूली चरम पर है। क्या यातायात पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक - महेश शेट्ये इनके विरुद्ध कोई दण्डात्मक कारवाई करेंगे ?
0 Comments