ठाणे । बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 18 जनवरी 2025 को जौनपुर से आए वरिष्ठ साहित्यकार निडर जौनपुरी के सम्मान में काव्य संध्या का आयोजन कल्याण स्थित मंगला वैली में संपन्न हुई।इस समारोह की अध्यक्षता उत्तरप्रदेश से पधारे निडर जौनपुरी ने किया तथा मुख्य अतिथि की भूमिका लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार रविमोहन अवस्थी ने किया।आयोजन का संचालन युवा साहित्यकार पवन तिवारी ने किया।गोष्ठी का शुभारंभ सभी विद्वान कवियों कवयित्रियों को सम्मानित करते हुए मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया। किरण तिवारी ने सरस्वती वंदना किया तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य रचनाकारों में पवन तिवारी,नंदलाल क्षितिज,रवि मोहन अवस्थी,मध्यप्रदेश से राजेंद्र पांडे रंजन सरल,जौनपुर उत्तरप्रदेश से निडर जौनपुरी, बिहार से पल्लवी रानी, किरण तिवारी बाहुबली संगम, अन्नपूर्णा गुप्ता, शिवकुमार सिंह, इंद्रजीत थोरात, सत्यभामा सिंह, दयाराम दर्द,राजेश अल्हड़ असरदार ने अपनी रचनाओं से सभी को आनंदित किया। संचालन के साथ- साथ विद्वान कवि पवन तिवारी ने हमारे वेद पुराणों में लिखित छोटे-छोटे व्याख्यान भी उपस्थित किए।वीर रस, गजल, छंद, गीत सवैया की रसधार ऐसी बही की समय का पता ही नहीं चला। बाबू शोभनाथ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया आनंद की पराकाष्ठा में गोष्ठी का समापन हुआ।
0 Comments