भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई के चुनाव में सी ए आबा परब ने भारी वोटो से विजय हाशिल की है । आबा परब ने पिछले ३ वर्षों से सी ए युवा के गौरव के प्रतीक बने हुए है क्योकि इन्होंने क्रिकेट के बहुत सारे टूर्नामेंट के आयोजन में भूमिका अदा की है । वसई ब्रांच के चुनाव में ९ लोगो की कमेटी में १६५ वोट लाने पर २ नंबर लाने का स्थान प्राप्त किया है । आबा परब विकासा चेयरमैन रहते हुए पूरे भारतवर्ष में ब्रांच का डंका बजाते हुए पूरे भारत में दूसरा स्थान का अवार्ड हासिल किया जिसने पूरी टीम का साथ और सपोर्ट रहा ।
सभी पूर्व चेयरमैन और ब्रांच के सदस्यों ने सी ए आबा परब को बधाई और शुभकामना दी है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
0 Comments