सुरत । जय मां अंबे ब्यूटी पार्लर प्लॉट नंबर 8 देवेंद्र नगर बमरौली पांडेसरा सूरत महानगर, बिंद समाज विकास संघ महिला प्रकोष्ठ समिति ने 26 जनवरी 2025 रविवार को बड़ी धूमधाम से झंडा रोहन कर गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उपस्तिथ लोगो ने जय हिंद जय भारत, भारत माता की जय, के नारों से आस पास का वातावरण, गूंज उठा, सभी देश के वीर सपूतों , शाहिद जवानों, को याद किया गया। सूरत महिला जिला अध्यक्ष बिंदु बिंद ने अपने विचारों को रखते हुए, कहा कि महिला मे वह शक्ति होती है की वह ऐतिहासिक बदलाव कर सकती है इस पर्व के शुभ अवसर पर गुजरात के अलग अलग क्षेत्रो से संघ के पदाधिकारी व सदस्य गण हिस्सा लिए l कार्यक्रम मे संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रति शहीद सेनानियों को याद किया गया l
0 Comments