भायंदर। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ महाराष्ट्र की मीरा भायंदर यूनिट ' द्वारा मराठी पत्रकारिता के जनक बालशास्त्री जांभेकर की स्मृति में मीरा-भाईंदर रोड़ स्थित मेघा पार्टी हॉल में ' मराठी पत्रकारिता दिवस ' मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित ' प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ' से जुड़े पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों को शॉल, स्मृति-चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीरा-भाईंदर व वसई-विरार के पुलिस उपायुक्त ( परिमंडल-1 ) के उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़, महाराष्ट्र यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव हेमंत सावंत प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ महाराष्ट्र के मीरा-भाईंदर यूनिट के अध्यक्ष निलेश फापाले, महासचिव प्रमोद देठे, उपाध्यक्ष शक़ील अहमद, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव नामदेव क़ासिद, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, मीरा-भाईंदर यूनिट के कोषाध्यक्ष गणेश मिस्त्री, कार्यकारिणी सदस्य मेहबूब कुरेशी, गणेश दिघे ने कार्यक्रम को सफल बनाने का उल्लेखनीय प्रयास किया। इस अवसर पर सभी महानुभावों ने अपने विचार रखे।
0 Comments