शिक्षक सेना के राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे उद्धव ठाकरे



मुंबई। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना का एक दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन दिनांक 10 फरवरी 2025 सोमवार आर. आर. एजुकेशन ट्रस्ट ग्राउंड, मुलुंड (पूर्व), मुंबई में आयोजित। इस सत्र में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, प्राचार्यों और संस्थानों के प्रबंधन की समस्याओं पर व्यापक चर्चा होगी.  इसके अलावा जिला परिषद, नगर परिषद, नगरपालिका स्कूल, अनुदान प्राप्त स्कूल, विनाअनुदानित प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, जूनियर कॉलेज, नाइट स्कूल, आश्रम स्कूल, वस्तिशाला, अल्पसंख्यक स्कूल, स्वयं अर्थसहाय्यित स्कूल के साथ-साथ मौसमी आधार पर और प्रति घंटा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। पेंशन योजना आदि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर दो सत्रों में चर्चा की जाएगी और सरकार इन विभिन्न समस्याओं के संबंध में समाधान निकालेगी। साथ ही समस्या के समाधान के लिए पारित प्रस्ताव की जानकारी सरकार को दी जायेगी. 
इस सम्मेलन का उद्घाटन उद्धव ठाकरे पार्टी प्रमुख (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. शिवसेना नेता एवं पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, सांसद संजय राऊत, पूर्व सांसद विनायक राऊत, सांसद अनिल देसाई, सांसद संजय पाटिल, विधायक अनिल परब आदि वरिष्ठ शिवसेना नेता मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, प्राचार्यों, संस्थान प्रबंधकों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है और संगठन की ओर से बताया गया है कि राज्य भर से पांच से छह हजार शिक्षक उक्त सम्मेलन में भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments