श्री शनि धाम पंचदेव इच्छापूर्ति मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

 

भायंदर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर 22 जनवरी को श्री शनि धाम पंचदेव इच्छापूर्ति मंदिर, कनकिया पुलिस स्टेशन के पास ,मीरा रोड पूर्व में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 बजे श्री राम जानकी महाभिषेक के साथ होगा। शाम 4 बजे श्री शनि धाम मंदिर भगवा यात्रा तथा शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक श्री राम भजन का भव्य आयोजन किया गया है। रात 8 बजे से विशाल महाप्रसाद आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक मंदिर के महंथ शास्त्री सुरेश गुरु ओझा तथा मंदिर की संस्थापिका नगरसेविका नीला सोंस ने लोगों से सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सनातन धर्म को मजबूत करने की अपील की है। नीला सोंस ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर सिर्फ हिंदू आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि विश्व में हमारी वैभवशाली संस्कृति का परिचायक है।

Post a Comment

0 Comments