धार्मिक अनुष्ठान के साथ भजनसंध्या में सम्मिलित हुए हनुमान भक्त
प्रेम चौबे
नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगर नाका पर स्थित ईच्छापूर्ती बालाजी हनुमान मंदिर में बुधवार प्रातः काल से पूजा अर्चना के साथ सत्यनारायण महापूजा के पश्चात सायंकाल भजनसंध्या व महाप्रसाद के साथ ही मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया जहां बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही,
बता दे कि गत वर्ष 22 जनवरी 2024 अयोध्या में विराजमान हुए श्री राम लला जी की प्रेरणा से उनके अनन्य भक्त कलयुग के देवता श्री हनुमान जी महराज के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त विधि विधान से नालासोपारा पूर्व में ओसवाल नगर नवनिर्मित ईच्छापूर्ती मंदिर में की गयी थी, मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर के प्रबंधक व मुख्य आयोजक पं.महेन्द्र शर्मा द्वारा श्री रामभक्त नागरिकों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया था।
आचार्य पं.कौशल महराज जी के सानिध्य में सभी धार्मिक अनुष्ठान पूजा हवन ,आरती के पश्चात सायंकाल से विशिष्ट कलाकारों द्वारा भजन संध्या के कार्यक्रम में भोजपुरिया माटी के लाल लोकगायक राकेश तिवारी 'बबलू' व खुश्बू मिश्रा के साथ ही अंबरीष मिश्रा की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाकर झूमते रहे।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वविश मनपा की प्रथम महिला महापौर प्रवीणा हितेंद्र ठाकुर, पूर्व सभापति भरत भाई मकवाना, पूरर्व नगरसेवक सचिन देसाई, निलेश चौधरी, राघवेन्द्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र, महासचिव दीनानाथ दूबे, समाजसेवी विरेन्द्र कुमार मिश्रा 'बबलू', केडी शर्मा, महेंद्र त्रिपाठी, दिवाकर शुक्ल, प्रयागराज फाऊंडेशन के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, महाकालेश्वर सेवा फाऊंडेशन के समस्त पदाधिकारीगण,आचार्य पं.दीनानाथ शुक्ल ,राज गुप्ता, अजित सिंह रघुवंशी, डा.विनय मिश्रा,उमाकांत पांडे, राजेश तिवारी, नरेंद्र दूबे 'सोनू' सत्य प्रकाश सिंह , खुश्बू महेंद्र शर्मा, सुधा दूबे,नीलू शर्मा , सरिता मिश्रा खबरें पूर्वांचल के संपादक वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दूबे , प्रेम चौबे, शिवकुमार तिवारी, राज शर्मा,अरूण गोयल, दीपक उपाध्याय,विपिन मिश्रा, अजहर खान,नईम अब्बासी, संजय जैन सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।
0 Comments