बिंद समाज विकास संघ की जिला बैठक संपन्न



सूरत । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बिंद समाज विकास संघ जिला सूरत महानगर की बैठक, श्री संत रघुवर दास विद्यालय महादेव नगर पांडेसरा सूरत में संघ के सूरत जिला महिला अध्यक्ष बिंदु बिंद एवं सूरत जिला अध्यक्ष संजय बिंद के आह्वान पर एक बड़े पैमाने पर बैठक, की गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष स्वजातीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया संघ के सूरत जिला अध्यक्ष संजय बिंद ने कहा कि हम सभी को अपने समाज के बच्चों को जो पढ़ना चाहते हैं उन्हें भरपूर मदद करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव होगा, सूरत जिला अध्यक्ष ने अपने विचारों से सभी का हौसला बढ़ाते हुए संघ और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आह्वान किया। बिंदु बिंद ने कहा जिस तरह से पुरुष हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज का हिस्सा बनते हैं इसी तरह से हम सभी महिलाओं को एकजुट होकर बिंद समाज विकास संघ के विचारों को और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तन मन धन से मेहनत करना होगा और अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा, हम सभी एक-एक महिलाओं को सामाजिक विकास के साथ साथ, राजनीतिक स्तर पर भी कदम बढ़ाने होंगे और अपने विचारों को रखते हुए हर महिला का हौसला बढ़ाकर राजनीतिक क्षेत्र में लाना होगा ताकि महिलाएं भी संसद के दोनों सदनों में खड़े होकर अपने अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ सके। सभी महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने बिंद समाज विकास संघ के कार्यों को खूब सराहना की और जमकर तारीफ की आज बिंद समाज विकास संघ अपने हर उद्देश्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त कर रहा है और सभी स्वजातीय एवं गैर स्वजातीय बंधुओ को भी साथ लेकर हर समाज के कुरीतियों बुराइयों, नशाखोरी, फालतू के मुकदमेबाजी, इन सभी पर लोगों के घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments