मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकार स्मृति पत्रकार दिन को लेकर क्राइम रिपोर्टर्स कार्यालय में चर्चा परिचर्चा सम्पन्न

 


नालासोपारा । मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर एक ऐसी शख्शियत,जिन्होंने दर्पण नामक सामचार पत्र निकाला. वह मराठी और अंग्रेजी भाषा मे लिखा करते थे । 1812 से लेकर 1846 तक  उन्होंने समाज सुधार में काफी उल्लेखनीय कार्य किए । 
आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर का जन्म महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के देवगढ़ तालुका के पोम्भुर्ले गांव में हुआ था । उन्होंने 'नेटिव्ह इंप्रुव्हमेंट सोसायटी' की स्थापना की थी.
                     आचार्य जी ने विधवा पुनर्विवाह और स्त्री शिक्षण के लिए काम किया. समाज सुधार में काफी काम किया इतिहास की जानकारी के अनुसार उन्हें जाति  बहिष्कृत भी कर दिया गया था । उन्हें मराठी पत्रकारिता का जनक कहा जाता है । 6 जनवरी को उनके जन्मदिवस कों मराठी पत्रकारिता के उद्भव दिवस के रूप में पत्रकारों द्वारा मनाया जाता है । 
               यद्यपि कि भारत में पहले समाचार पत्र की  शुरुवात 29 जनवरी 1780 में ही कलकत्ता में हुई थी जो एक अंग्रेज  जेम्स अगेस्ट हिकी ने की थी । जिसका शीर्षक "द बंगाल  गज़ेट ऑफ कोलकाता एडवर्टाइजर " समाचार पत्र का नाम था,जो अंग्रेजी साप्ताहिक था ।ईस्ट इंडिया कम्पनी की दमनकारी नीतियों और भ्र्ष्टाचार को लेकर हिकी ने समाचार पत्र निकाला था । 30 मई 1826 को कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने कलकत्ता के श्रीरामपुर प्रिंटिंग प्रेस से पहला हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंड प्रकाशित हुआ था जो साप्ताहिक था । आर्थिक तंगी के कारण यह समाचार पत्र बंद करना पड़ा था ऐसा भारत औऱ महाराष्ट्र के पत्रकारिता का इतिहास रहा है । विश्व, भारत और महाराष्ट्र के पत्रकारिता के इतिहास को इस कार्यक्रम में पत्रकार कमर बेग ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया। पूरे महाराष्ट्र में 6 जनवरी को मराठी पत्रकारिता दिवस के रूप में पत्रकारों द्वारा मनाया जाता है । 
              वसई तालुका में पत्रकारों की अग्रणी संस्था क्राइम रिपोर्टर्स संस्था द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान और आज के परिदृश्य में वर्तमान पत्रकारिता पर चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया । जिस में वरिष्ठ पत्रकार एस. पी. उपाध्याय , अरुण दीक्षित , घनशयाम तिवारी , युवा पत्रकार मनोज सातवे को सम्मान दिया गया और चर्चा परिचर्चा में आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर के कार्यो तथा वर्तमान में पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी चर्चा की गयी।  
             पत्रकार कमर बेग ने आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर द्वारा किए गए कार्यो में नेटिव्ह इंप्रुव्हमेंट सोसायटी' की स्थापना, विधवा पुनर्विवाह और स्त्री शिक्षण के लिए और समाज सुधार के कार्यों और उनके समाचार पत्र दर्पण और उनके द्वारा मराठी और इंग्लिश में लिखे आर्टिकल और सामाजिक बदलाव पर किए गए उल्लेखनीय कार्यो को बताया. साथ ही विश्व एवं भारत में पत्रकारिता की शुरुवात की जानकारी दी l कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं में अरुण गोयल, संजय सिंह, एस एस मिश्रा (विपिन), नागेंद्र मिश्रा, सचिन शर्मा, शिवानी दुबे, अनीता पाण्डेय, मयंक रावत, सर्वेश मिश्रा, मंजे गुप्ता, गोपाल सिंह, समीर हाशमी, फारूक शाह, दीपक कोटेकर, सैफ खान, प्रशांत घावरी, कमर वेग, प्रेम चौबे, वीरेंद्र चौबे, दीपक श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, अजय वर्मा, रविन्द्र दुबे, यूसुफ अली बोरा, बृजेश चौबे, लाखन वाघेला सहित उपस्थिति रही l क्राइम रिपोर्टर्स संस्था के अध्यक्ष राज शर्मा ने सभी पत्रकारों को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया ।

Post a Comment

0 Comments