वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय द्वारा स्वर्गीय नरसिंह दुबे की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता,भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी,अवधी कवि संमेलन आदी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरी पूजन से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1156 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl वसई के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रेरणा मांजलकर तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश सरोज ने बालकों का चयन किया। संभाषा प्रतियोगिता में प्राथमिक दौर में चयनित 66 प्रतियोगियों में से 15 प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग, फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयन किया गया। संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओम प्रकाश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन पांडे एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l तत्पश्चात भोजपुरी, अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवि राम सिंह ,कवि रासबिहारी पांडे, कवि "निडर जौनपुरी, कवि शिवप्रकाश पांडे जमदग्नीपुरी, कवि अरुण दुबे ,कवयित्री किरण तिवारी, जवाहरलाल शर्मा निर्झर, जिया उल हक ने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य,व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषिक महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया ।कवि संमेलन का संचालन प्रो.डॉ. चंद्रभूषण शुक्ला ने किया l इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर दुबे, नरेश दुबे ,डॉ राधेश्याम तिवारी, उद्योगपति धर्मराज दुबे, डॉ हृदय नारायण मिश्र, उद्योगपति दिनेश चंद्र उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, नागेंद्र तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, नवल किशोर मिश्रा, दद्दन सिंह, बबलू सिंह,अमित दुबे आदि का समावेश रहा।
0 Comments