मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी तथा भामाशाह की उपाधि से अलंकृत बाबूलाल मेघराजजी दुधेडिया (जैन) ने अपनी मातुश्री की 25वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान के चुरू जिले की 10,000 से अधिक आंगनवाड़ी जरूरतमंद महिलाओं को रसोई सामग्री प्रदान करने का संकल्प लिया है, जिसमें
थाली, गिलास, कटोरी, प्लेट, चम्मच आदि का समावेश है। यह कार्यक्रम मार्च महीने में चुरू जिले के इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी कार्यालय में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। गौरतलब हो कि भामाशाह बाबूलाल एम जैन द्वारा अपनी मातृभूमि राजलदेसर की 5,000 महिलाओं को विगत वर्ष जनवरी महीने में साडियों का वितरण किया गया था। वहीं आगामी 2 मार्च को संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में रिपब्लिकन चर्मकार यूनियन द्वारा क्वींस पार्क, मीरारोड पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों के लिए महाभंडारे के आयोजन के साथ ही हल्दी कुंकू समारोह में सहभागी हजारों महिलाओं को आकर्षक उपहार प्रदान किया जाएगा। बता दें कि चुरू जिले के राजलदेसर स्थित राजकीय अस्पताल में चिकित्सक नहीं है, जिससे गांव के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसके लिए
शनिवार को समाजसेवी बाबूलाल एम जैन ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से
फोन पर बात कर क्षेत्र के मरीजों को हो रही समस्या से अवगत कराया। बाबूलाल एम जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर निर्देश दिए हैं, लिहाजा राजलदेसर के अस्पताल में शीघ्र चिकित्सक की नियुक्ति होने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि मुंबई समेत राजस्थान के चुरू, राजलदेसर में बाबूलाल एम जैन के सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान का दौर निरंतर जारी है।
0 Comments