ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में यूकेजी में पढ़ने वाले 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता के अपहरण की घटना सामने आई है। गुरुवार को सुबह, जब शिवाय की मां आरती गुप्ता उसे स्कूल बस के लिए छोड़ने जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर शिवाय का अपहरण कर लिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने शहर भर में नाकाबंदी कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज की छानबीन और नाकाबंदी की गयीं.
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुरैना, भिंड और ग्वालियर में नाकाबंदी की. घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि आरोपी कई दिनों से अपहरण की कोशिश कर रहे थे। 2 दिन पहले भी बदमाशो ने बच्चे का अपहरण करने का असफल प्रयास किया था। बदमाश पुलिस की घेराबंदी से घबराकर शिवाय को मुरैना जिले के काजीबसई गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। वहां रज्जाक नमक शख्श ने शिवाय को रोते हुए देखा और उसने पहले इसकी जानकारी सरपंच को दी। इसके साथ ही शिवाय के मिलने की सूचना डीएसपी एसटीएफ संजीव तिवारी को देकर मैसेज ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह तक पहुंचाया, जिसके बाद माता बसई थाना पुलिस ने शिवाय को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। बच्चे की सकुशल वापसी पर परिवार और स्थानीय समुदाय पुलिस की तत्परता से काफी खुश है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयीं है. पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ता परिवार से अच्छी तरह परिचित थे, उन्हें उनका शेड्यूल पता था। पुलिस के अनुसार, शिवाय के पिता राहुल गुप्ता चीनी के व्यापारी है। किसी दुश्मनी के चलते भी यह अपहरण की कोशिश की गयी होगी।
0 Comments