लातूर। लायंस क्लब ऑफ लातूर सिटी द्वारा लातूर के दयानंद कालेज स्थित सभागार में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुंबई के हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के धमाकेदार संचालन में दमोह मध्यप्रदेश से पधारीं डाक्टर काव्या मिश्रा ने सरस्वती वंदना करके कवि सम्मेलन का आगाज किया। अमरावती के मनोज मद्रासी ने कवि सम्मेलन की शानदार ओपनिंग की। इटावा से आए ओज रस के राम भदावर ने अपने राष्ट्र भक्ति के गीतों से श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए। धार मध्यप्रदेश के हास्य कवि संदीप शर्मा ने खूब तालियां बटोरीं।यावतमाल के कपिल जैन ने अपनी छोटी-छोटी टिप्पणियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्या मिश्रा की बेटी कविता को खूब दाद मिली। अंत में कवि सम्मेलन में शिखर कलश रखा हास्य सम्राट सुरेश मिश्र ने। उन्होंने अपनी कविताओं और पैरोडियों से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। इससे पूर्व लायंस क्लब के अध्यक्ष नागनाथ गीत्ते, प्रोजेक्ट प्रमुख ला. राधेश्याम धुत व लायंस जगदीश हड्डा, ईश्वर प्रसाद चांडक, योगेश शिंदे,ने आगंतुक मेहमानों का शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
0 Comments