जौनपुर। उमा बैजंती पब्लिक स्कूल, शाहपुर का वार्षिकोत्सव रविवार की देर शाम विभिन्न प्रांतों की संस्कृति, वेशभूषा को समाहित करते हुए सोल्लास सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कौव्वाली, डांडिया, देशभक्ति, धार्मिक, सामाजिक गीतों पर अभिभावक झूमने को मजबूर हो गये। इसके बाद सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व कलियुग में व्याप्त बुराई पर आधारित एकांकी को भी लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी (बीएचयू) ने कहा कि शिक्षा में सदैव निरंतरता बनी रहनी चाहिए। तभी मुकाम आसानी से मिलता है। ग्रामीणांचल में स्थापित इस विद्यालय के बच्चों ने जिस ढंग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ऐसा शहर के विद्यालयों में भी देखने को नहीं मिलता। विशिष्ट अतिथि बीईओ अरबिंद पांडेय, सेना के जवान द्वय प्रलय यादव व विवेक यादव तथा अश्वनी शुक्ल रहे।
अतिथियों का स्वागत दिवाकर चतुर्वेदी व प्रभाकर चतुर्वेदी ने किया।
अध्यक्षता राज्य पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यदेव सिंह व संचालन पत्रकार प्रमोद पांडेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य गजराज तिवारी, राम कीर्ति दूबे, कृष्णदेव दूबे, जयनाथ यादव, रमेश सिंह, अनिल पांडेय आदित्य प्रताप सिंह, अनिल दूबे, डा. ओमप्रकाश गुप्त आदि उपस्थित रहे। आभार प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने किया।
0 Comments