डायलिसिस टेक्निशियन की भर्ती को लेकर रवि व्यास ने लिखा मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री को पत्र



भायंदर । मीरा भायंदर शहर स्थित पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में डायलिसिस मशीन को संचालित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में टेक्नीशियन ऑपरेटर का अभाव है । इस समस्या को देखते हुए भाजपा 145 मिरा - भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर को पत्र लिख कर यहां पर और भी टेक्नीशियन की भर्ती करने की मांग की है। इस अस्पताल में अभी फिलहाल एक टेक्नीशियन है जो 34 मरीजों की डायलिसिस करता है । इस अस्पताल मे मिरा भायंदर के अलावा ठाणे, विरार से लेकर मुंबई तक के कई मरीज भी इलाज के लिए आते है. लेकिन यहाँ मशीन ऑपरेटर की कमी की वजह से मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मरीजों की इसी समस्या के मद्देनज़र एड. रवि व्यास ने इस अस्पताल मे चार और टेक्नीशियन को भर्ती करने की मांग की है जिससे यहां आने वाले मरीजों को और भी बेहतर सेवा मिल सके। इस समस्या के निराकरण के लिए रवि व्यास ने यह पत्र लिख कर यहां पर जल्द से जल्द टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया पुरी करने की मांग की है.रवि व्यास का कहना है की अस्पताल के संचालकों द्वारा भी यहां पर टेक्नीशियन की भर्ती की मांग पहले से की जा रही थी परन्तु अभी तक यहां पर टेक्नीशियन की भर्ती नही हो पाई है। यहां पर पर्याप्त संख्या मे टेक्नीशियन की भर्ती होने पर यहाँ डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों एवं खास करके गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी.इसलिए सरकार तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments