सुखदेव काशीद की याद में बच्चों को शैक्षणिक वस्तुओं का वितरण

 

पुणे । शिव जयंती के अवसर पर पुरंदर तालुका के केताकावले गांव के बच्चों और अन्य 5 वार्डों को स्कूल की वस्तुओं का वितरण किया गया। कामगार नेता सुखदेव काशीद को याद किया गया। 5 वीं से 10 वीं तक के बच्चों को जामेट्रिकल बॉक्स, राइटिंग पैड,पेन,कलर बॉक्स,नोट बुक,पेंसिल आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट स्वप्निल सुखदेव काशीद एवं केतकावळे, देवरी गांव के सरपंच मारुति भडाले, सिद्धेश्वर बाठे, उप सरपंच अजीत बाठे, देवीदास गोले, राजेश ढवले,किरण ढवले, मयूर गोले, सचिन गोले, पुलिस पाटिल धिरज यादव, राजू जगदाले,आबा भोसले और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments