लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग में दिव्य और भव्य महाकुंभ के अविस्मरणीय आयोजन के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया यह संख्या दुनिया के अनेक देशों की आबादी से ज्यादा है। महाकुंभ में घाटों की सफाई का अभियान चलाने में करीब 15 हजार सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह सबसे बड़ा नदी सफाई अभियान का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कृपाशंकर ने महाकुंभ के अभूतपूर्व और अविस्मरणीय शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
0 Comments