जौनपुर। विप्र संजीवनी परिषद गुरुकुल, अयोध्या की स्थापना का षष्ठ वार्षिकोत्सव जौनपुर की धरती बाबा कंजाती वीर के पावन प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा कंजातीवीर ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मचंद उपाध्याय द्वारा की गई एवं उनके साथ उनके पूरे ट्रस्ट महामंत्री राम सेवक पांडेय, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सोनार ,कृष्णचंद्र उपाध्याय, छोटेलाल उपाध्याय उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथ के रूप में संस्कृत के प्रख्यात विद्वान तथा वेद वेदांग संकाय अध्यक्ष डॉ सुधाकर मिश्रा, कुमार भास्कर वर्मा उपस्थित रहे। आये हुए जौनपुर के सभी संस्कृत शिक्षकों को विप्र संजीवनी के पदाधिकारियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । छात्रो के लिये अंत्याक्षरी श्लोक, अंत्याक्षरी संस्कृत सम्भाषण ,संस्कृतगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्रो को पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगता में जौनपुर के विद्यालयों के अनेकों छात्रो ने बढ़चढ़कर भाग लिया । विप्र संजीवनी परिषद गुरुकुल अयोध्या के छात्र रूपेश कुमार दुबे ने (सूत्र में प्रथम श्लोक में द्वितीय संस्कृत संभाषण में द्वितीय )सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर संस्था का मान वर्धन किया ।विप्र संजीवनी परिषद के छात्र श्लोक अंत्याक्षरी में सूरज कुमार द्विवेदी को प्रथम शशांक को द्वितीय रूपेश को तृतीय स्थान सूत्र में रूपेश प्रथम सूरज द्वितीय एवं रघु नंदन को तृतीय स्थान गीत में हर्षित को प्रथम स्थान दिया गया । संस्कृत संभाषण में अभिराज उपाध्याय प्रथम, स्थान लक्ष्मी मिश्र द्वितीय स्थान तथा गीत प्रतियोगिता में अभिराज उपाध्याय द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा गीत प्रतियोगिता में सौरभ पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के पदाधिकारियों डॉ अशोक पांडेय, डॉ राजकुमार उपाध्याय, डॉ मुकेश पांडेय एवं राकेश कुमार ने अपनी बातें रखी।विप्र संजीवनी परिषद के संस्थापक डॉ अशोक पांडेय ने बताया कि जिस उदेश्य कों लेकर इस संस्था की स्थापना की गई थी वह आज अपना पूर्ण रूप ले रही है ।उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय डॉ राजकुमार डॉ मुकेश एवं श्री राकेश जी को दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस सस्था के कुछ पदाधिकारी उदासीन रहते है इसके किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होते है यदि संस्था को देने के लिए उनके पास समय नहीं है तो वे सादर अपना पद छोड़ सकते है, जिससे किसी अन्य को उस पद से जोडा जा सके । विप्र संजीवनी के छात्रो का अद्भुत प्रदर्शन दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। इसमे विप्र संजीवनी के पदाधिकारियों एवं इसके सहयोगियों को सारा श्रेय दिया जाएगा ।साथ ही संस्था द्वारा सभी छात्रो को बस बुक करके प्रयागराज कुंभ में शिवरात्रि पर्व के अमृत स्नान को संगम नोज पर कराया गया । डॉ अशोक पांडेय भी अपने परिवार के साथ इस अवसर पर छात्रो के साथ संगम में स्नान किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी प्रयागराज कुंभ मेला में की गई अद्भुत व्यवस्था के लिए सराहा और धन्यवाद दिया।
0 Comments