भाईंदर। काफी दिनों से जेसल पार्क चौपाटी के सभी महिला जिम, पुरुष जिम , प्रमोद महाजन उद्यान की जिम तथा चाचा नेहरू उद्यान व प्रमोद महाजन उद्यान के बच्चों के खेलने के सभी उपकरण बिगड़े हुए थे ,जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही थी तथा दुर्घटना घटित होने की भी संभावना बनी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महानगरपालिका को किए गए पत्राचार के उपरांत उद्यान विभाग के उपाधीक्षक मेश्राम साहब व उपायुक्त श्रीमती पिंपले मैडम की पहल से सभी उद्यान व जिम के व्यायाम के साहित्य तथा बच्चों के खिलौनों की रिपेयरिंग की गई । मदन सिंह ने वार्ड के नागरिकों की तरफ से महानगरपालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया है।
0 Comments