सुल्तानपुर। होली प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का त्यौहार है। यह त्यौहार आसुरी प्रवृत्तियों पर विजय का प्रतीक है। ग्राम बीबीपुर तिवारी में स्थित नारायण ज्ञान धाम के संस्थापक एवं पूर्व आईजी बीपी त्रिपाठी ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में उपरोक्त बातें कही। पं.रामपाल की अध्यक्षता में नारायण ज्ञान धाम में पढ़ने वाले बच्चे शिखर सिंह,बैभव सिंह , प्रियांशु, खुशी यादव , सौरभ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए होली नारायण ज्ञान धाम परिसर में मनायी गयी। अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । संचालन डाक्टर हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने किया ।विजय बहादुर सिंह एवं गयादीन प्रजापति ने फगुआ गीत एवं भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध मुग्ध कर दिया मौके पर वाणिज्य कर विभाग असिस्टेंट कमिश्नर डा.दिव्या त्रिपाठी ने होली पर प्रकाश डालते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर चन्द्रभूषण तिवारी, प्रह्लाद तिवारी,हाई कोर्ट अधिवक्ता सौरभ त्रिपाठी, शिक्षक उमेश चौवे,रामकेवल उपाध्याय, जयनाथ सिंह राम सूरत तिवारी प्रधान संजय मिश्र
गयादीन प्रजापति, हरीराम प्रजापति, घनश्याम,संजय आदि समेत काफी संख्या में बच्चे एवं महिलाएं मौजूद रहीं।
0 Comments