जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित पिलकिछा गांव के टड़वां मजरा निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देवी के पति तथा वरिष्ठ समाजसेवी धर्मराज यादव का बुधवार की रात लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गये। दुख की इस घड़ी में उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। गुरुवार को पिलकिछा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र राजीव यादव ने दिया। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, पत्रकार शिव शंकर दुबे, एडवोकेट हीरालाल यादव लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव, लालचंद यादव लाले , विनीत यादव, भोला यादव, सुरेश यादव , ओमकार यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव गुड्डन यादव, गुड्डू तिवारी, डॉ कामता प्रसाद यादव, प्रधान चन्द्रशेखर यादव समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 Comments