मुंबई। सिक्किम के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर अपने संक्षिप्त प्रवास पर मुंबई आए हुए हैं। राज्यपाल नियुक्त होने के उपरांत यह उनका पहला मुंबई प्रवास है। महामहिम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के मुंबई आगमन पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा कोठारी फैब्रिक्स के सीएमडी गणपत कोठारी ने उनसे सदिच्छा मुलाकात कर अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिमा तथा शाॅल भेंटकर स्नेहिल सत्कार किया। गणपत कोठारी ने कहा कि दशकों तक भाजपा में विविध पदों पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने पार्टी के विस्तार के लिए पूरे देश में काम किया। करोड़ों राजस्थानी उनकी अगुवाई में भाजपा से जुड़े, और केंद्र समेत अधिकांश राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी। उन्हें गरिमामयी राज्यपाल पद पर नियुक्त किए जाने के लिए गणपत कोठारी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अपने तथा समस्त राजस्थानी समुदाय की ओर से आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि राजस्थान के अति लोकप्रिय जन-जन के नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व सांसद एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से आगे बढ़ने के बाद भारत सरकार ने ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम के महामहिम राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया है, जिसे लेकर समस्त राजस्थानी समाज बेहद उत्साहित है।
0 Comments