भायंदर पूर्व से युवक लापता



भाईंदर। भाईंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित जैन नगर के साईं कुसुम इमारत में रहने वाला 18 वर्षीय प्रमोद प्रदीप पहारी कल सुबह 6 बजे से रहस्यमय तरीके से गायब है। उसके माता-पिता ने नवघर पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज करा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कल सुबह 6 बजे घर से निकलकर स्टेशन की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। तबसे उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रमोद के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलने पर मोबाइल क्रमांक– 9930377899 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments