मुंबई। सामाजिक संस्था नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ द्वारा अंधेरी ( प.) स्थित अँधेरी रिक्रिएशन क्लब में श्री संतोष आर. एन. सिंह अध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ की अध्यक्षता में आयोजित २२ वे वार्षिक समारोह में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु व्हील चेयर व जरूरत का सामान वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रेम शुक्ल, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा, श्री अनंत (बाला) नर (आमदार), समाजसेवी आश्विन जैन, श्री पंकज मिश्रा (अध्यक्ष संवेदना फाउंडेशन), डॉ. सुरेंद्र द्विवेदी (रेल्वे अधिकारी), श्री विनोद एन. मेहता (सचिव, ट्रस्टी - अँधेरी रिक्रिएशन क्लब), श्री संजय सिंह, अध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ, श्री मनमोहन शर्मा, सद्गुरु फोडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन श्री गणेश अग्रवाल थे । प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती सुधा सिंह, मा. नगरसेविका, सुप्रसिद्ध आर.टी.आई. एक्टिविस्ट श्री अनिल गलगली, श्री. कैलाश पाठक (नेता शिवसेना), श्री. संतोष रहाटे (समाजसेवी), श्री अमित ओमप्रकाश दुबे (युवा समाजसेवी), श्री प्रमोद श्यामाचरण पांडेय (युवा समाजसेवी), एडवोकेट सतीश मिश्रा, श्री. विशाल हलदणकर (मनसे नेता), श्री शिवकुमार तिवारी थे। सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र तिवारी, श्री अक्षैबर तिवारी, श्री अविनाश तिवारी, श्री अजय एल. दुबे, श्री ओमप्रकाश पांडेय आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कवि मंच संचालन व अध्यक्षता श्री कृपाशंकर मिश्रा थे व डॉ. रोशनी किरण संयोजक के द्वारा हुवा। आयोजित कवि सम्मलेन में कवियों ने कविता पाठ से उपस्थित दिव्यांगजनों का उत्साह वर्धन किया।
संस्था द्वारा इस समारोह में श्री संजय सुंदरराव डावरे को शिक्षा क्षेत्र में काम करने पर कु. प्रेरणा संजय ढोने, (भारतीय महिला व्हीलचेयर बास्केट बॉल राष्ट्रीय पैरा खिलाडी को श्री सम्पतराज सांकलचंद जी जैन शिक्षण गौरव सम्मान दिया गया, श्री अजय तिवारी (संस्थापक अध्यक्ष जीवन आधार वेलफेयर फाउंडेशन) को श्री आर. एन. सिंह सामाजिक गौरव सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष टी. एन. दुबे, उपाध्यक्ष प्रभाकर शुक्ला, मजदुर नेता विकास तिवारी, महामंत्री एड. अशोक मिश्रा, सचिव प्रशांत चारी, विनय दुबे, संतोष दुबे, गुरुजस यादव, पवन दुबे, पंकज मिश्रा, शंकर मिश्रा, मिना पटेकर, प्रशांत दुबे, राजेश शर्मा, गुरुजस यादव, राम ठाकुर आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।
0 Comments