सलमान हाशमी ने रोजा इफ्तार में की जरूरतमंद महिलाओं की मदद



भायंदर। मुस्लिम समुदाय के पाक महीने रमजान में शिवसेना अल्पसंख्यक विभाग के मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख तथा नाना नानी सुलभ जीवन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सलमान हाशमी की ओर से महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में गोल्डन नेस्ट स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों विधवा महिलाओं को सलमान हाशमी द्वारा अनाज का भी वितरण किया गया। इस खास आयोजन में सभी धर्म के लोगों ने उपस्थित होकर सलमान हाशमी को मान दिया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, जिसमें बड़ी तादाद में माताओं बहनों का भी समावेश रहा। रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत करने वाले प्रमुख हस्तियों में शिवसेना के जिला प्रमुख राजू भोईर, मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, 
आरपीआई के ठाणे जिलाध्यक्ष गणेश चव्हाण, समाजसेवी साहिल शेठी, शिवसेना नेता विक्की पाजी, बाबूराव शिंदे, विनय मिश्रा, डॉ नदीम कमाल, समाजसेविका गुड़िया बागी, शेर मोहम्मद हाशमी, इस्माईल अली खान, आजम खान, शाहिद हाशमी, राशिद हाशमी, नसीम हाशमी, हफीज शेख, तारीक सिद्दीकी, अहमद हाशमी, रंजीत सिंह नेगी, डॉ कमलेश गगलानी आदि का समावेश रहा। सभी ने सलमान हाशमी द्वारा सतत किए जा रहे जनसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक सलमान हाशमी ने सभी अतिथियों का पारंपरिक सत्कार करते हुए उनका व सभी रोजेदारों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments