विधायक पराग अलवनी के नेतृत्व में बीएमसी के खिलाफ झोपड़ावासी करेंगे आंदोलन



मुंबई। विलेपार्ले पूर्व स्थित अंतिम भूखंड क्रमांक 187 नगर योजना क्रमांक 5 पर लगातार हो रहे अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय झोपड़ावासी 22 मार्च को सुबह 10:30 बजे के /पूर्व कार्यालय के बाहर आंदोलन करेंगे। इसका नेतृत्व खुद स्थानीय भाजपा विधायक एडवोकेट पराग अलवनी करेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जमीन महानगरपालिका की है। बीएमसी द्वारा एनओसी न दिए जाने के बावजूद इस पर बिल्डर द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ लोगों ने कई बार बीएमसी से कार्रवाई की मांग की, परंतु बीएमसी द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने वार्ड कार्यालय के बाहर आंदोलन करने का निश्चय किया है। उन्होंने बताया कि जबकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार करीब 100 लोगों को योजना में समाविष्ट करने के लिए सप्लीमेंट्री परिशिष्ट 2 को अंतिम रूप देने का काम शुरू है।

Post a Comment

0 Comments