भाईंदर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भाजपा महिला जिला सचिव अनीता राय ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर हल्दी कुमकुम के साथ फूलों की होली का कार्यक्रम चंद्रेश एकॉर्ड सोसाइटी में किया जिसमे स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में समावेश रहा l सभी ने भजन , होली गीत के साथ इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया, महिलाओं की भारी संख्या देख कर अपने वार्ड में लोकप्रिय होने का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है आपने इसी कार्यप्रणाली एवं लोकप्रियता को आधार पर आगामी मनपा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवारी के लिए सक्षम दावेदार भी हैl
उक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप ज़िला अध्यक्ष किशोर शर्मा अपनी टीम के साथ ,महिला ज़िला अध्यक्षा श्रीमती अनिता पाटिल अपनी ज़िला टीम एवम् मण्डल टीम के साथ ,वनिता बने ताई, उत्तर भारतीय मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष सुरेश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ , विक्रम प्रताप सिंह अपने साथियों सहित ,रमेश मिश्रा , रत्नाकर मिश्रा , कमलेश दुबे ,ओम प्रकाश , संदीप तिवारी ,गीता सिंह अपनी टीम सहित,चंद्रिका त्रिपाठी , सुरेखा शर्मा ,गणेश मुर्ग़न , संदेश , नीतीश वर्मा , नीतू पूर्वी,आशा जयसवाल ,नीतेश सिंह अपने काशीमिरा टीम के साथ ,अजीत उपाध्याय , गुड्डू तिवारी , राजेश यादव ,आलोक सिंह अपने साथियों सहित, सतीश झा अपनी टीम के साथ ,पूजा विष्कर्मा , सुजाता कोटियांन ,सभी पदाधिकारी एवम् स्थानीय लोगो ने अपनी सोसाइटी कमिटी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज की !
इस कार्यकर्म को सफल बनाने वालीं टीम कमलेश थाडानी भाई , माधुरी , शर्मिष्टा , रिंकु ने पूरा साथ दिया उसके लिए इन सभी का दिल से अनिता राय ने आभार व्यक्त किया l
0 Comments