मुंबई । महानगर की सक्रिय सामाजिक संस्था माझा संकल्प मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी मुक्तीचा असोसीएशन के तत्वावधान में रविवार दिनांक 23 मार्च 2025 को
महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आएं दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर वितरित की गईं।मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चे,जो न चल सकते हैं, न खड़े हो सकते हैं, न बैठ सकते हैं... जो कई वर्षों से एक ही स्थान पर बैठे रहते हैं... लेकिन आज ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने पैर पा लिए हैं। इस इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर को पाकर आज वो खुशी-खुशी इस पर बाहर घूम रहे हैं...स्कूल जा रहे हैं...दोस्तों के साथ खेल रहे हैं...उन बच्चों की खुशी अकल्पनीय है।इस इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर के वितरण का कार्य सामाजिक सहायता के रुप में लाखों रुपए की लागत से उपलब्ध कराया गया है। कुल 20 बच्चों को 55 से 60 हजार तक की आर्थिक सहायता तथा भाग्य से विस्थापित बच्चों का जीवन संवारने का कार्य ब्रेनटैग इंग्रीडिएंट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से, माझा संकल्प मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी मुक्तीचा असोसीएशन संस्था के माध्यम से किया गया है। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मरीज राजदूत तथा उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव मंगेश चिवटे साहब ने किया है।संगठन के सम्मानित अध्यक्ष डॉ.मंगेश पेडामकर के आयोजन में तथा उपाध्यक्ष, भरत पाटिल, महासचिव श्रीमती पल्लवी देशपांडे, कोषाध्यक्ष सुरेश घरे,सचिव श्रीमती अर्चना गिरि,सलाहकार अजीत सिन्हा,गणेश पवार,सागर जाधव,डॉ. शुभांगिनी नलवाडे एवं कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों के संयोजन में सराहनीय कार्य किया गया।अंत में अध्यक्ष डॉ मंगेश पेडामकर ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments