तीर्थराज प्रयाग फाउंडेशन की एक शाम मां के नाम कार्यक्रम सम्पन्न

 

भायंदर । मीरा भायंदर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन की ओर से एक शाम मां के नाम भव्य संगीतमय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आरएनपी पार्क स्थित साईं कुंज हॉल में किया गया, जिसमें लोकप्रिय गायक मुकेश त्रिपाठी ने अपने साथी कलाकार रागिनी प्रजापति और राजू दुबे आदि के साथ एक से एक देवी गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण तिवारी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संस्था ऐसे ही कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। 
इस अवसर पर शिवसेना के उत्तर भारतीय नेता विक्रम प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, पूर्व नगरसेवक मदन सिंह, मुन्ना सिंह, स्नेहा शैलेश पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगिता शर्मा, भाजपा नेता संदीप अग्रवाल, भाजपा के उत्तर भारतीय नेता कमलेश दुबे, शिवसेना के उत्तर भारतीय मुंबई संगठक जयप्रकाश सिंह, युवा भाजपा नेता संदीप तिवारी, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, विवेक उपाध्याय, परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक अरविंद उपाध्याय, कामगार नेता अवधेश पांडे, भवन निर्माता बृजेश सिंह, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख धीरज मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, शनिधाम मंदिर के महंत सुरेश ओझा गुरुजी, फाउंडेशन के ट्रस्टी बबलू राय, समाजसेवी लक्ष्य यादव, उपेंद्र सिंह, समाजसेविका राजेश्वरी शर्मा, भाजपा नेत्री नीतू पूर्वे, गीता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय, श्यामधर तिवारी और जीतू चौरसिया आदि गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments