अब पाकिस्तान का पक्का इलाज जरूरी: कृपाशंकर सिंह



मुंबई। मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा की गई हिंदू पर्यटकों की टारगेट किलिंग से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से नाम और धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी, उससे साफ है कि इस घटना के पीछे आतंकवादियों के सरगना पाकिस्तान का हाथ है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के समय आतंकवादियों द्वारा की गई टारगेट किलिंग के चलते अब पाकिस्तान का पक्का इलाज किया जाना चाहिए। भारतीय सेना को अब ऐसा सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए कि आतंकवादियों के आका पाकिस्तान अब देश की तरफ आंख उठा कर भी ना देख पाए। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा और विश्वास है कि वे आतंकियों और उनके आका को ऐसी सबक सिखाएंगे कि वे सात जन्म तक भूल नहीं पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments