पर्यटकों को सुरक्षा को लेकर निखिल रूपारेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना



मुंबई। कश्मीर की पहलगाम में क्रूर आतंकवादियों के हाथों मारे गए निर्दोष पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि जहां देशभर से इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं वहां सुरक्षा के नाम पर एक भी सेना के जवान की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा रामदेव, बागेश्वर बाबा समेत दर्जनों बाबाओं और कथावाचकों को वीआईपी सुरक्षा दे रखी है, वहीं सरकार को टैक्स देने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि अगर वहां सिर्फ बाबा रामदेव की आधी सुरक्षा व्यवस्था रही होती, तो भी यह घटना नहीं घटती। रूपारेल ने घटना के बाद एयरलाइंस कंपनियों द्वारा पर्यटकों से वसूले जा रहे मनमानी किराए पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या सरकार को यह लूट नहीं दिख रही है? एयरलाइंस कंपनियां आपदा में भी अवसर तलाश रही हैं।

Post a Comment

0 Comments