भाईंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र मे इन दिनों ठेकेदारों के जरिए प्राइवेट सोसाइटी के सीवरेज सिस्टम को पाइपलाइन के जरिये नजदीकी एसटीपी प्लांट से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए मनपा ने पहले सोसाइटी पर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुल 25 हज़ार रुपए का शुल्क लगाया था। लेकिन अब मनपा इसके साथ ही सोसाइटी से पाइप लाइन, उसे बिछाने और जोड़ने का खर्च भी सोसाइटी से वसूल रही है। भाजपा नेता एड. रवि व्यास ने मनपा की इस नीति का विरोध किया है। उनका कहना है की महापालिका सोसाइटी और आम जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद रही है। साथ ही शहर मे 50 प्रतिशत सोसाइटी में यह काम पहले ही किया जा चुका है और अब बची हुई सोसाइटी से इस खर्च की भरपाई अन्यायपूर्ण है। एड रवि व्यास का कहना है कि महानगरपालिका और ठेकेदारों की देरी की वजह से आम जनता से इस तरह से वसूले जाने की नीति असंगत तथा अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर इस विषय की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करवाया है और इस नये नियम को वापस लेने की मांग की है। गौरतलब है कि कई सोसाइटी और आम जनता में भी मनपा की इस नीति को लेकर असंतोष देखने को मिल रहा है।
0 Comments