सूरत। बिंद समाज विकास संघ,सूरत, गुजरात महानगर की महिला अध्यक्ष बिंदु चंद्रशेखर बिंद के कर कमलों सक्रिय महिला श्रीमती संजना प्रेमचंद बिंद को सदस्यता दिलाई गई।संजना बिंद ग्राम सभा खेवखर घमहां,पोस्ट अभोली,जिला भदोही उत्तर प्रदेश की निवासी हैं।संजना हीरानगर सोसायटी राधा कृष्ण मंदिर वराछा रोड,सूरत शहर में एक गृहणी के रूप में हैं। गृहणी होकर भी घर में इमिटेशन का काम करते हुए अपने पति के साथ जीवन यापन करने में कदम से कदम मिलाकर भरपूर मदद करती हुई समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देती रहती हैं।सूरत के सभी जगहों पर महिला सूरत अध्यक्ष बिंदु बिंद के साथ मिलकर हर किसी के सुख-दुख में भागीदारी देते हुए उनका हर संभव मदद करने में प्रयास करती हैं। उनके पति प्रेमचंद बिंद सूरत में कपड़े का सांचा चलाने का काम करते हैं।उनके पति ने संघ को बताया कि जिस तरह से बिंद समाज विकास संघ इस समय पूरे भारत में लोगों की मदद के लिए हर समय आगे बढ़कर काम कर रही है हम लोग भी समाज एवं गैर समाज के किसी भी प्रकार की लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद और सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
0 Comments