मुंबई। कांग्रेस के मुंबई प्रदेश महासचिव व उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष एड. अवनीश तीर्थराज सिंह ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद के दिन सेवईयां बनाकर बांटने की परंपरा है। यह आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देती है। सेवई की मिठास लोगों के दिलों को जोड़ती है और रिश्तों को मजबूत बनाती है।
वर्सोवा विधानसभा में ओशिवरा स्थित राघवेंद्र मंदिर रोड स्थित सिंह सदन में आयोजित ईद मिलन समारोह में उन्होंने सामाजिक सद्भाव, एकता और लोगों के जीवन में खुशहाली की दुआ करते हुए कहा कि हमारे त्यौहार गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल हैं जो हमें एकता के सूत्र में पिरोते हैं। ईद मिलन समारोह में वर्सोवा विधानसभा के स्थानीय लोगों के साथ मुंबई भर के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।
0 Comments