वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र मे बिजली समस्या जल्द ही हल होगी - विधायक राजन नाइक


वसई:वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र के सभी बिजली प्रोजेक्ट्स की समस्याओं का समाधान कर इस क्षेत्र की बिजली समस्या जल्द ही सुलझाई जाएगी, ऐसी जानकारी विधायक राजन नाइक ने मंगलवार, दिनांक 22 अप्रैल को दी। वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र की बिजली समस्याओं के संबंध में विधायक राजन नाइक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 9 मार्च 2025 को एक पत्र लिखा था, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी क्रम में आज विधायक राजन नाइक ने महापारेषण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार से फोर्ट स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार ने कहा कि वसई-विरार क्षेत्र के सभी बिजली प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने का सरकार का संकल्प है। इसमें सबसे पहले विरार के मौजे चिंकलडोंगरी और वसई के मौजे कामण में प्राथमिकता से उपकेंद्र स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह मौजे कोपरी में भी उपकेंद्र का कार्य सरकार ने हाथ में लिया है।

इस दौरान विधायक राजन नाइक ने कवडास स्थित पंपिंग स्टेशन पर 132 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के संदर्भ में तथा सुरक्षा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बिजली प्रोजेक्ट्स को तुरंत पूरा करने की मांग की। इस पर संजीव कुमार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा वसई-विरार शहर जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments