निसार अहमद खान समेत 6 अधीक्षक प्रमोशन होकर बने उपशिक्षणाधिकारी



मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में प्रभारी उपशिक्षणाधिकारी की भूमिका का निर्वाह कर रहे निसार अहमद खान समेत 6 अधीक्षक को प्रमोशन देकर उपशिक्षणाधिकारी बनाया गया है।शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी। इस अवसर पर उपशिक्षणाधिकारी कीरतवर्धन कुडवे तथा उप शिक्षणाधिकारी अजय वाणी उपस्थित रहे। खान के अलावा किशन भीमा केंकरे, सायली सुनील सुर्वे, विनोद भागोजी कदम, दीपिका विनोद कुमार पाटिल तथा मुख्तार अहमद शहा को भी पदोन्नति देकर उपशिक्षणाधिकारी बनाया गया है। उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ नागेश पांडे, भरत पांडे, अशफाक अहमद शाह, पत्रकार रफीक शेख, पत्रकार राजेश उपाध्याय समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पदोन्नति प्राप्त सभी अधिकारियों को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments