राजेश कुमार यादव को मिला राष्ट्रीय गुरुजन गौरव पुरस्कार

 

ठाणे । कल्याण शहर की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अचीवर्स कॉलेज,कल्याण ठाणे के सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार यादव को राष्ट्रीय गुरुजन गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रायबा बहुउद्देशीय संस्था धुले द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। भारतीय शिक्षा प्रणाली में मूल्याधारित सोच, सामाजिक समरसता के प्रचार और अंधविश्वास, जातिवाद व असमानता के खिलाफ किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रा.यादव को यह सम्मान प्रदान किया गया।शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रेरणादायी योगदान से छात्रों में सामाजिक चेतना का विकास हुआ है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उन्होंने कई सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया।जिनका सकारात्मक प्रभाव कॉलेज और समाज दोनों पर पड़ा है। इस कार्यक्रम में अचीवर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश भिवंडीकर, उपप्राचार्य, प्रा. सना खान, सोफिया डिसूजा तथा रायबा संस्था के सचिव प्रमोद पाटिल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनके इस उपलब्धि पर अचीवर्स कॉलेज के पूरे परिवार ने गर्व महसूस करते हुए खुशी व्यक्त की।नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियाँ, नेतृत्व क्षमता और समाजहित की भावना के साथ प्रा. राजेश यादव ने एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने एनएसएस के माध्यम से छात्रों में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को जागरूक किया है। यह पुरस्कार उनके निरंतर प्रयासों और सेवाभावी कार्यों के लिए मिला जिससे वे आज अनेक शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments