अवैध दरगाह पर डेडलाइन के भीतर बुलडोजर चलाने की मांग



भायंदर -भायंदर पश्चिम के उत्तन स्थित पीर बालेशाह दरगाह पर सरकार द्वारा तय की गयी डेडलाइन के भीतर ही प्रशासन कार्रवाई करें और अवैध निर्माण को ध्वस्त करें, ऐसी मांग मीरा भायंदर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा की गयी है. गौरतलब है की उत्तन के समुद्री किनारे पर बनी ये दरगाह सरकारी जमीन पर बनायीं गयी है और जिसमे 57 हेक्टर भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है. जो ना सिर्फ पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा बना हुआ है.पूर्व में भी पुलिस विभाग ने ख़ुफ़िया रिपोर्ट के जरिये यहाँ से आतंकी हमले और वहाँ चल रहे अवैध आपराधिक गतिविधियों, रोहिंग्या, बंगालादेशी नागरिकों के घुसपैठ के बारे में भी आगाह किया था और उपजिलाधिकारी के तरफ से भी दरगाह ट्रस्ट को अवैध निर्माण तोड़ने की नोटिस दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद कई शिकायत मिलने पर और जाँच के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सदन में इस अवैध दरगाह को 20 मई तक हटाने का ऐलान सदन में किया था. एसोसिएशन में शामिल समाज के प्रबुद्ध लोगों और नागरिकों की यही मांग है की स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार के इस आदेश का सख़्ती से पालन करें और 20 मई तक इस अवैध दरगाह पर तोड़क कार्रवाई की जाए. इसी मुद्दे को लेकर एसोसिएशन के तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी, मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा और अपनी अपनी भूमिका निभाने का निवेदन किया. प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी पक्रिया पूर्ण करते हुए डेडलाइन के पालन का आश्वासन दिया है.अब देखना होगा की अथॉरिटी कब तक और किस तरह इस अवैध दरगाह पर हथोड़ा चलाती है.

Post a Comment

0 Comments