कल्याण। यशोदा हॉल ,जोशीबाग में बंगलुरू के सुप्रसिद्ध उद्योगपति नंदकुमार चन्द्रनाथराव कगवटे को "सोक्रेट सोशल यूनिवर्सिटी ऑनराइस द्वारा उनके सामाजिक - शैक्षणिक कार्यों के लिए मानद डॉक्टरेट पदवी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण के सुप्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता डॉ विजय पंडित (चेयरमैन : अग्रवाल कॉलेज ने की। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद "दिलासा फाउंडेशन" की अध्यक्षा डॉ पद्मिनी कृष्णा और मशहूर शिक्षाविद "महमदिया स्कूल" के चेयरमैन डॉ साद काज़ी उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस आयोजन में कारपोरेट ट्रेनर डॉ शशिधरन टी वी सीरियल कलाकार कवि डॉ दीपक खांडेकर ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष विजय पंडित ने समाज मे बढ़ती हिंसा और नशे की आदत से लोगों को बचने की सलाह दी और समाज की एकता मजबूत हो इस बात पर बल दिया।
डॉ पद्मिनी कृष्णा ने दिलासा फाउंडेशन की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
डॉ साद काज़ी ने आपसी वैमनस्य भुलाकर एक रहने की अपील की।
डॉ नंदकुमार ने सभी आयजकों का आभार मानते हुये सभी लोगों को बंगलुरु आने का न्योता दिया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ मनीष मिश्रा ने किया और नरेंद्र पंडित ने सभी उपस्थितों का आभार माना।
0 Comments