भायंदर। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज मीरा भायंदर शिवसेना के उपजिलाप्रमुख विकास पाटिल का उनके जन्मदिन पर
सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने शॉल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। अत्यंत विनम्र, शालीन,उदार तथा सहयोगी प्रवृत्ति के विकास पाटील एक अच्छे समाज सेवक के रूप में जाने जाते हैं। बिना किसी भेदभाव के वे लगातार जनहित काम करते चले आ रहे हैं। यही कारण है कि हर वर्ग के लोग उनकी सराहना करते हैं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी तथा शिवसेना की पूर्व नगरसेविका वंदना विकास पाटिल उपस्थित रहीं ।
0 Comments