आकांक्षा दुबे का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में चयन



जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के ग्राम ढेमा बदलापुर निवासी डॉ. आलोक दुबे की सुपुत्री आकांक्षा दुबे का चयन प्रतिष्ठित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में उनके पहले ही प्रयास में हो गया है। यह उपलब्धि उनकी मेधा, समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिचायक है।
आकांक्षा ने अपनी स्नातक की शिक्षा भूविज्ञान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पूर्ण की है। गौरतलब है कि वह NIT जम्मू के लिए भी योग्य थीं, लेकिन उन्होंने बीएचयू का चयन किया । परास्नातक (M.Sc.) की डिग्री उन्होंने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में प्राप्त की, जबकि उन्हें आई आई टी खड़गपुर में भूभौतिकी में भी प्रवेश मिल रहा था। आकांक्षा ने हमेशा अपनी रुचि और लक्ष्य को प्राथमिकता दी।
उन्होंने हाल ही में आयोजित GATE 2025 और JRF 2025 की परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थीं, साथ ही BARC द्वारा आयोजित परीक्षा भी पास किया जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन BARC में हुआ है।
यह गौरवपूर्ण सफलता ढेमा बदलापुर समुदाय और उनके परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आकांक्षा दुबे की इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके पिता डॉ आलोक दुबे को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्रा , सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्याम सिंह , पूर्व प्रबंधक विनोद सिंह , सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह , नगर पंचायत बदलापुर की अध्यक्ष सीमा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार अर्जुन शर्मा आदि लोगों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments