मीरा रोड में नीला सोन्स द्वारा श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन



 भायंदर। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन महर्षि वेद व्यास के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया। गुरु पूर्णिमा को "व्यास पूर्णिमा" भी कहा जाता है। मीरा भाईंदर की पूर्व नगरसेविका नीला सोन्स द्वारा 10 जुलाई को मीरा रोड के पूनम गार्डन परिसर में स्थित राज एंटीला बिल्डिंग के पास भगवान परशुराम वाहन स्थल पर शाम 6:30 बजे से श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देव स्वरूप गुरुजनों के सम्मान में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिसर में स्थित 35 मंदिर के पुजारियों तथा अन्य धार्मिक स्थल से जुड़े गुरुओं का सम्मान किया जाएगा। महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे करेंगे।

Post a Comment

0 Comments