भायंदर। बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में समर्पित भावना के साथ काम कर रही संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मीरा रोड के शहनाई बैंक्विट हॉल में नौवां वार्षिक एजुकेशन अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2024– 25 सत्र में एसएससी तथा एचएससी की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र मेहता तथा सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पाटिल, पुलिस निरीक्षक संतोष संधविकर, मनसे नेता संदीप राणे, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राधेश्याम तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। अंत में अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय एल दुबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments