प्रयागराज। जनपद के काठी गोहनिया स्थित "प्रकृति विहार टाउनशिप" (अतुल्य इंफ्रा) में रविवार को कुल 200 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया।फाउंडेशन ने इस वर्ष मानसून में 5100 पौधारोपण के अपने संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया।इस अवसर पर अतुल्य इंफ्रा के सीएमडी उपेंद्र शर्मा, एमडी राजेश जायसवाल, सुधीर पाल, जनार्दन मिश्रा की उपस्थिति में हेमंत कुमार के नेतृत्व में अथर्वन फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,सचिव डॉ. कंचन मिश्रा के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।पौधारोपण में प्रमुख रूप से आम, जामुन, अमरूद, आकश मोनी, हरसिंगार आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए।इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सदस्य अधिवक्ता अंकित पाठक, हरी विजय, विजयपाल, सुषमा सिंह,अर्चना वर्धन,प्रीति गुप्ता, जितेन्द्र मिश्रा,मधु सिंह सहित अतुल्य इंफ्रास के सदस्य अमित जायसवाल, शिरीष मिश्रा उपस्थित रहे।अथर्वन फाउंडेशन का संकल्प है कि "हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते देखने की जिम्मेदारी भी निभाना है।"
0 Comments