वसई। लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) व दलित सेना के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण राम विलास पासवान की ७९ जयंती ५ जुलाई को महाराष्ट्र मुंबई पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व संतोष भवन स्थित गोराई नाका, में राष्ट्रीय सचिव ( लोक जनशक्ति पार्टी मजदूर संघ) दीपक आर, सिंह के नेतृत्व में मनाई गई । इस अवसर पर अशोक गुप्ता, रविन्द्र दुबे, भंवर पुरोहित, हिमांशु सिंह, गौरव सिंह, शिवम सिंह, जगदीश माली, अशोक पुरोहित ,शेष नाथ सिंह, शिवाजी पांडे, हिरेंद्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments